फाफ डू प्लेसिस ने SA20 के मुकाबले में खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। फाफ डू प्लेसिस ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, इस उपलब्धि ने एक बार फिर उन्हें दुनिया के दिग्गज टी20 बल्लेबाजों की खास सूची में शामिल कर दिया है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग में मंगलवार (7 जनवरी) को जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए फाफ ने MI केप टाउन के खिलाफ मुकाबले में 21 गेंदों में 44 रनों की तेज पारी खेली और इसी दौरान अपने टी20 करियर में 12,000 रन पूरे किए।
41 वर्षीय फाफ डू प्लेसिस ने यह आंकड़ा अपने 429वें टी20 मुकाबले में छुआ। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं।