अपने डेब्यू टेस्ट में फखर जमान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने I (Twitter)
17 अक्टूबर। अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में फखर जमान पाकिस्तान की दूसरी पारी में 55 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में अर्धशतक जमाते ही फखर जमान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फखर जमान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे केवल चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का कमाल दर्ज हो।
इसके साथ - साथ फखर जमान पाकिस्तान के पहले ओपनर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में ऐसा कमाल करने का रिकॉर्ड बनाया हो।