अपने डेब्यू टेस्ट में फखर जमान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने
17 अक्टूबर। अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में फखर जमान पाकिस्तान की दूसरी पारी में 55 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोरकार्ड दूसरी पारी में अर्धशतक जमाते ही फखर जमान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम
17 अक्टूबर। अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में फखर जमान पाकिस्तान की दूसरी पारी में 55 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में अर्धशतक जमाते ही फखर जमान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फखर जमान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे केवल चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का कमाल दर्ज हो।
Trending
इसके साथ - साथ फखर जमान पाकिस्तान के पहले ओपनर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में ऐसा कमाल करने का रिकॉर्ड बनाया हो।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने का कमाल करने वाले बल्लेबाज उमर अकमल, यासिर हमीद और अजहर महमूद हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 145 रन पर सिमट गई थी जिसके कारण पाकिस्तान ने 137 रन की बढ़त ले ली है। ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम के पास अबतक कुल 232 रन की लीड हो गई है।
Fakhar Zaman becomes the first Pakistan opener and fourth overall to score two 50+ scores on Test debut. https://t.co/Lqup6LKEDG#PakvAus
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) October 17, 2018