पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में 13 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली लेकिन इस सीरीज के खत्म होते ही पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। ओपनर बल्लेबाज फखर जमान वेस्टइंडीज दौरे के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। 35 वर्षीय फखर जमान सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में भी नहीं खेले और वो आगामी वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान के लिए नहीं खेलेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में उनकी जगह खुशदिल शाह को मौका मिला। दूसरे टी-20 मैच के 19वें ओवर में आउटफील्ड में गेंद का पीछा करते हुए फखर चोटिल हो गए थे।
फखर 4 अगस्त को पाकिस्तान वापस लौट जाएंगे और लाहौर स्थित एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे। इसके अलावा, पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने अभी तक वेस्टइंडीज सीरीज के लिए वनडे टीम में इस अनुभवी खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर किसी और खिलाड़ी का नाम नहीं चुना है। दिलचस्प बात ये है कि इस बल्लेबाज़ ने सीरीज़ के पहले दो टी-20 मैचों में हिस्सा लिया था, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।