10 नवंबर,(CRICKETNMORE)। फखर जमान के शानदार अर्धशतक और शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने अबु धाबी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। न्यूजीलैंड के 209 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 40.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को शुरुआत में झटका लगा और इमाम उल हक (16 रन) लॉकी फर्ग्यूसन की बाउंसर पर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े।
फखर ने 88 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 88 रन, वहीं बाबर ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। अंत में मोहम्मद हफीज ने नाबाद 27 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार पहुंचाय़ा।