आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को बेशक हरा दिया हो लेकिन पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा एमएस धोनी की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस मैच के बाद प्रीति ने सोशल मीडिया पर फैंस के कई सवालों के जवाब भी दिए और तभी एक फैन ने प्रीति से एमएस धोनी से जुड़ा सवाल पूछा जिसका प्रीति ने जवाब भी दिया।
इस फैन ने एक्स पर प्रीति से सवाल पूछते हुए कहा, 'मैम हम एमएस धोनी को पंजाब किंग्स में चाहते हैं।'
इस फैन के सवाल का जवाब देने में प्रीति ने भी देर नहीं लगाई और उन्होंने अपने जवाब में लिखा, 'हर कोई उन्हें चाहता है और हर कोई उनका फैन है, जिसमें मैं भी शामिल हूं।' कल का दिन कड़वा था। मैं चाहती थी कि हम जीतें और वो कुछ बड़े छक्के मारे लेकिन हम हार गये और वो भी आउट हो गये। एकमात्र अच्छी बात ये थी कि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंततः ये पर्याप्त नहीं था।'
Everyone wants him and everyone is his fan including me. Yesterday was bittersweet. I wanted us to win and him to hit some big sixes but we lost and he got out. The only bright spot was our bowlers did so well in restricting them but eventually it was not enough. https://t.co/24QcqGE93i
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 6, 2024