शिखर धवन ने दिल्ली की हवा पर उठाए सवाल, फैन बोला- 'अपनी कौम को बोल पराली ना जलाएं'
शिखर धवन बेशक भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वो किसी ना किसी कारण से सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। इस बार वो एक अलग वजह को लेकर चर्चा में हैं।
शिखर धवन बेशक इस समय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद धवन किसी ना किसी वजह के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।इस बार धवन एक अलग वजह के चलते लाइमलाइट में आ चुके हैं और वो वजह है राजधानी दिल्ली की खराब हवा। जी हां, दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता ने यहां रहने वालों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है और यही कारण है कि गब्बर ने भी सरकार और लोगों से एक खास अपील की है।
शिखर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली में हवा की गुणवत्ता देखकर बहुत दुख होता है। मैं सभी लोगों और सरकार से इसका समाधान खोजने और उस पर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील करता हूं। नागरिकों से अनुरोध करेंगे कि यदि संभव हो तो घर के अंदर रहें और वाहन साझा करें।'
Trending
It is very sad to see the air quality in Delhi. I appeal all the people and government to find a solution and take necessary action on the same. Would request citizens to stay indoors and share vehicles, if possible.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 3, 2022
धवन के इस बयान के बाद कुछ लोगों ने उनकी हां में हां मिलाई लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने धवन के इस ट्वीट पर उन्हें घेर लिया। धवन को हाल ही में पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है और यही कारण है कि एक फैन ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें पराली पर बात करने के लिए कह दिया। इस फैन ने धवन के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अपनी कौम को बोल कि पराली ना जलाएं तो फर्क आएगा। बाकी तो और कोई सोल्यूशन नहीं है फिर चाहे कितना भी इंडोर रह लें या वाहन शेयर कर ले।'
Apni Kaum ko bol ke “parali” na jalaye toh fark aayega. Baaki toh aur koi solution hai nahi chahe kitna bhi indoor rah le ya vehicle share kar le. https://t.co/bjexPvK3Qs
— Raman (@Dhuandhaar) November 4, 2022
Also Read: Today Live Match Scorecard
आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद ही गंभीर स्तिथि में पहुंच गया है और कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया है और इसे गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इसी के चलते दिल्ली सरकार ने कई पाबंदियां भी लागू कर दी हैं और अपने सरकारी कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है।