दिल्ली में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ बी साई सुदर्शन का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वो सीमा रेखा के पास बैठकर बर्गर खा रहे होते हैं और इस पर एक फैन ने उनके मज़े लेते हुए कहा, “मैं कह रहा हूं कि गुजरात से निकल जाओ, सीएसके में ज़रूरत है।”
हालांकि, साई सुदर्शन का जन्म चेन्नई में हुआ है, लेकिन उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस के लिए खेला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2022 से लेकर अब तक खेले गए 40 मैचों में उन्होंने 1793 रन बनाए हैं। खास बात ये रही कि आईपीएल 2025 में उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी अपने नाम की।
फैंस का मानना है कि उनकी बल्लेबाज़ी की शैली और चेन्नई से नाता होने की वजह से उन्हें अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बन जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पहले टेस्ट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जहां वो सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने दमदार वापसी की।
Sai Sudharshan eating burger outside boundary line
— Sawai96 (@Aspirant_9457) October 13, 2025
Fans Saying "gujrat se nikal jao Csk me jarurat hai" (leave gujrat we need you in csk) pic.twitter.com/sBUAFe8SQT