बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म छकड़ा एक्सप्रेस की को-स्टार अंशुल चौहान के लिए सरप्राइज प्लान किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस विराट को देखकर हैरान रह गई और अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाईं। एक्ट्रेस ने अपने मुंह पर हाथ रखकर अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश की।
एक्ट्रेस की मुस्कराहट उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में देखने लायक थी। उन्होंने विराट के साथ छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'बिल्कुल फैन मोमेंट। मेरा जन्मदिन बन गया है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने विराट कोहली को देखा और उनसे मुलाकात की। इस पल के लिए शुक्रिया अनुष्का शर्मा। मुझे जन्मदिन मुबारक हो।'
बता दें कि विराट कोहली का बल्ला एशिया कप 2022 में जमकर गरजा है। एशिया कप के 5 मैचों में विराट कोहली ने 92 की औसत से 276 रन बनाए थे। विराट कोहली के बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में 122 रनों की पारी निकली थी। इस पारी के बाद विराट ने इसका क्रेडिट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को दिया था।