'लगता है अब युवी और सहवाग का नंबर है', चार खिलाड़ियों के कोविड पॉज़ीटिव होने के बाद फैंस कर रहे हैं ट्रोल
छत्तीसगढ़ के रायपुर में हाल ही में आयोजित की गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लेजेंड्स टीम के चार खिलाड़ियों के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। इन चार खिलाड़ियों
छत्तीसगढ़ के रायपुर में हाल ही में आयोजित की गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लेजेंड्स टीम के चार खिलाड़ियों के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
इन चार खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान, एस.बद्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान का नाम शामिल है और इन सभी खिलाड़ियों ने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है लेकिन इन चारों के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद फैंस इन लेजेंड्स को ट्रोल कर रहे हैं।
Trending
सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग मीम्स बनाकर भारतीय दिग्गजों को ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा है कि सचिन, युसूफ और इरफान पठान के बाद अब लगता है कि सहवाग और युवी पाजी की बारी है।
इन खिलाड़ियों को ट्रोल करने के अलावा कई फैंस सवाल उठा रहे हैं कि जब भारत-इंग्लैंड सीरीज बिना दर्शकों के कराई जा सकती है तो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को बंद दरवाजों के पीछे क्यों नही करवाया गया। आखिर क्यों हमारे दिग्गज खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को नज़रअंदाज किया गया।
#RoadSafetyWorldSeries#IrfanPathan tested covid positive after Sachin , badarinath & usuf
*Yuvi & viru paji - pic.twitter.com/EmjAZBRHiB— Aditya Thakur (@AdityaT72545101) March 30, 2021Irfan Pathan, the 4th cricketer after Sachin,Yusuf & Badrinath to get affected with covid.
— Sourav (@imSrv_18) March 30, 2021
If half of Ind Eng series could happen in closed doors, why not Road safety ?
Why was there so much negligence in conducting ??
Wishing a speedy recovery to all .#RoadSafetyWorldSeriesहालांकि, जिस तरह से इंडिया लेजेंड्स के खेमे से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखकर फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि अब और कोई भी दिग्गज कोरोना की चपेट में ना आए।