VIDEO: चप्पलें टूट गईं, जूते हो गए गुम; विक्ट्री परेड के बाद ऐसा है मरीन ड्राइव का नज़ारा
मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान फैंस का हुजूम देखने को मिला और अब एक दिन बाद मरीन ड्राइव का नज़ारा कुछ ऐसा है।
गुरुवार 4 जुलाई का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बन गया। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जैसे ही टीम इंडिया मुंबई पहुंची तो उनका जोरदान स्वागत किया गया। मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान सड़क पर फैंस का जो पागलपन दिखा, वो शायद ही दोबारा देखने को मिले।
भारतीय क्रिकेट टीम को देखने के लिए मरीन ड्राइव पर भारी भीड़ उमड़ी थी और पुलिस के लिए इस भीड़ पर काबू पाना नामुमकिन था। इस बीच कुछ फैंस भीड़ में बेहोश भी हो गए लेकिन मुंबई पुलिस ने किसी भी बड़े हादसे को नहीं होने दिया। अब टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव का पहला नज़ारा सामने आया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मरीन ड्राइव की सड़कों पर हर जगह जूते-चप्पल बिखरे पड़े हैं।
Trending
इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्ट्री परेड के दौरान हालात कितने बेकाबू थे कि लोगों की चप्पलें और जूते तक उतर गए थे और वो उन्हें दोबारा ढूंढ भी नहीं पाए। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
#WATCH | Maharashtra: Footwear scattered everywhere at Mumbai's Marine Drive after the T20 World Cup victory parade.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
According to Mumbai Police, the conditions of several fans gathered had deteriorated- some got injured and some had trouble breathing. pic.twitter.com/PvHjZKfPrn
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह के भी टी-20 फॉर्मैट से संन्यास की अटकलें खत्म हो चुकी हैं।बुमराह ने ये साफ कर दिया है कि वो फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में दूर-दूर तक कोई विचार नहीं कर रहे हैं। बुमराह ने वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड के बाद इस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा,'रिटायरमेंट अभी मेरे लिए बहुत-बहुत दूर है, अभी तो केवल मैंने शुरुआत ही की है।'