ऋषभ पंत की धीमी पारी पर भड़के फैंस, बोले- 'अगर केएल राहुल ने ऐसा किया होता तो'
ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों में 44 रनों की धीमी पारी खेली और मैच के बाद उनके लिए यही पारी उनकी ट्रोलिंग का कारण बन गई।
19 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में खेले गए 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराकर टूर्नामेंट में 5वीं जीत हासिल कर ली जबकि ये दिल्ली की टूर्नामेंट में पांचवीं हार थी। इस मैच में दिल्ली की टीम 267 रनों को चेज़ कर रही थी लेकिन ऋषभ पंत ने अंत तक रहते हुए सिर्फ 35 गेंदों में 44 रन बनाए जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है।
267 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली को एक तूफानी शुरुआत मिली थी। जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने 8 ओवर तक टीम के स्कोर को 131 तक पहुंचा दिया था और इस समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम इस चेज़ को अंजाम तक पहुंचा सकती है लेकिन जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए वैसे ही रनगति धीमी हो गई और किसी भी बल्लेबाज को देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो जीत के लिए खेल रहे हैं।
Trending
जब कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स खेल रहे थे तो दोनों ने 6 से भी कम की रनगति से रन बनाए और यही वो फेस था जब दिल्ली मैच में पिछड़ गई। पंत बिल्कुल आउट ऑफ टच नजर आए और अंत में आउट होने से पहले 35 गेंदों में 44 रन ही बना पाए। दिल्ली की टीम अंत में 6 विकेट पर 199 रन ही बना पाई और 67 रन से मैच हार गई। इस मैच में दिल्ली की हार का ठीकरा ऋषभ पंत पर फोड़ा जा रहा है और फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।
Also Read: Live Score
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से पंत को ट्रोल कर रहे हैं।
Rishabh Pant you bottled this run chase even after the dream start given by Jake Fraser and Abhishek Porel ( : Jio Cinema) #SRHvDC #rishabhpant #IPL2024 pic.twitter.com/sspTpoYsGM
— Crazy Arpita (@ArpitaKiVines) April 20, 2024
Imagine what would happen if KL Rahul pulled this stinker?
— Rahulian (@kl_thecenturion) April 20, 2024
No words now?#DCvsSRH #RishabhPant pic.twitter.com/ADMTB0cU7a
Rishabh Pant - The Most Clueless Captain Ever
— (@KLfied_) April 20, 2024
3 Times oppositions Scored more than 230+ against Delhi in this IPL and Captain Pant always Looks Dumb
Now in batting bro played criminal Knock, at one stage he was playing 20*(24) while Chasing 267 #SRHvDC #RishabhPant pic.twitter.com/fJnSUlyLWq
8 overs 131 runs to 14 overs 159 runs
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) April 20, 2024
Delhi Capitals managed to score only 28 runs in 6 overs while chasing a mammoth total of 267 set by the Sunrisers Hyderabad.
So, between 8-14 overs is where DC lost everything.#RishabhPant #DCvSRH #SRHvDC #IPL2024 #TATAIPL2024 pic.twitter.com/WN1spw6Jvh