Advertisement
Advertisement
Advertisement

तालिबान ने दिया भारतीय खिलाड़ियों को न्यौता, फैंस बोले- 'अभी थोड़ा और जीना है भाई'

तालिबान ने भारतीय खिलाड़ियों को अफगान क्रिकेट लीग में खेलने का न्यौता दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 03, 2022 • 13:01 PM
Cricket Image for तालिबान ने दिया भारतीय खिलाड़ियों को न्यौता, फैंस बोले- 'अभी थोड़ा और जीना है भाई'
Cricket Image for तालिबान ने दिया भारतीय खिलाड़ियों को न्यौता, फैंस बोले- 'अभी थोड़ा और जीना है भाई' (Image Source: Google)
Advertisement

अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में ड्रोन स्ट्राइक करके अल कायदा चीफ अल जवाहिरी को मार गिराया है और इस घटना के दो दिन पहले, तालिबानी लीडर सिराजुद्दीन हक्कानी ने एक इंटरव्यू में भारत और अफगानिस्तान के क्रिकेट संबंधों को लेकर बात की और अफगान क्रिकेट लीग के लिए भारतीय खिलाड़ियों को न्यौता भी दिया।

हक्कानी ने कहा कि युवा, खासकर किशोर, क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं और अफगानी लोग कठिन समय से गुजरने के बाद अब दोबारा से खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए तालिबान खेल खेलना शुरू करना चाहता है क्योंकि यहीं से अच्छी चीजों की शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने ये भी माना कि भारतीय क्रिकेटरों के इस लीग में शामिल होने से अफगान युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा।

Trending


तालिबान द्वारा भारतीय खिलाड़ियों को न्यौता देने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ फैंस तो तालिबान के मज़े ले रहे हैं जबकि कुछ सीरियस नोट पर ये कह रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ियों को अफगान क्रिकेट लीग में खेलने के लिए नहीं जाना चाहिए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस खबर पर रिएक्ट कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement