VIDEO : फैंस ने गाया सूर्यकुमार के लिए पंजाबी गाना, बाउंड्री पर खड़े सूर्या भी हुए खुश
रांची टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से तो फैंस का मनोरंजन किया ही लेकिन जब वो फील्डिंग कर रहे थे तो फैंस ने भी उनका मनोरंजन किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेशक भारतीय टीम को पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के लिए ज्यादा नेगेटिव्स के बीच कुछ पॉज़ीटिव्स भी रहे थे और उन्हीं पॉज़ीटिव्स में से एक थे सूर्यकुमार यादव। जब ऐसा लगता है कि भारतीय टीम मैच से पूरी तरह बाहर है तभी सूर्या आकर ऐसी बल्लेबाजी कर देते हैं कि विरोधी टीम के होश उड़ जाते हैं।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन वो 49 के स्कोर पर आउट हो गए और वहीं से ये तय हो गया कि भारत ये मैच हार जाएगा। सूर्या ने कीवियों के खिलाफ लड़ने का जज्बा दिखाया और 34 गेंदों में 49 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया लेकिन इससे पहले फैंस ने भी उनका मनोरंजन करने में कोई कसर छोड़ी।
Trending
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे हैं और तभी फैंस बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना गाकर उनका दिल जीत लेते हैं। इस गाने में फैंस सूर्या का नाम भी लेते हैं। ये गाना है ‘जिन्ने मेनु मार सुटया सूर्या, जिन्ने मेरा दिल लुटया सूर्या। फैंस का ये गाना सुनकर सूर्या भी उनकी तारीफ करते दिखे और उन्होंने खुश होकर तालियां भी बजाई।
#INDvsNZ @surya_14kumar Viral video Ranchi Cricket live
— (@Babu__0) January 27, 2023
Click here Full Video::
https://t.co/Fuiv9JZA0F
jine mera dil luteya Suryakumar yadav dance #shorts #SuryaKumarYadav #suryakumar #sky #cricket #viral #ranchi #ms #indvsnz #1stt20i #youtubeshorts pic.twitter.com/Lcgt9CabJ1
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, अगर वापस से इस टी-20 सीरीज की बात करें तो भारत पहला मैच हार चुका है और अब हार्दिक एंड कंपनी को अगर सीरीज जीतनी है तो उन्हें बाकी बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे जबकि कीवी टीम को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक ही मैच जीतना है।