मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बेशक 9 रन से हरा दिया लेकिन इस मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या फैंस की रडार पर रहे और फैंस रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने की वजह से उन पर भड़कते हुए दिखे।
इस पूरे आईपीएल सीजन में हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा के प्रशंसकों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है और ये सिलसिला पंजाब के खिलाफ मैच भी देखने को मिला जब दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले प्री-गेम ट्रेनिंग सेशन के दौरान मुल्लांपुर के फैंस ने पांड्या पर भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा के फैंस पांड्या को छपरी कहते हुए दिख रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब हार्दिक पांड्या बाकी खिलाड़ियों के साथ बाउंड्री के पास रनिंग कर रहे होते हैं तो ये फैंस हार्दिक पांड्या को कहते हैं, ओए छपरी, रोहित तेरा **** है।'
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 18, 2024