'जिसे फ्रंट फुट का नहीं पता उसकी बातें इतने ध्यान से ना सुनो', पाक बॉलर्स की तारीफ पत्रकार को पड़ी भारी
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान का पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार खेल खेला और फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में नाकाम रही लेकिन, उनके गेंदबाजों ने टीम को मैच में बनाए रखने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। ओवर ऑल वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने सात मैचों में 11 विकेट लिए वहीं शादाब खान ने सात मैचों में 11 और हारिस रऊफ ने सात मैचों में आठ विकेट झटके।
पाकिस्तान की फास्ट बॉलिंग कारगर रही जिसकी काफी तारीफ भी हो रही है। हालांकि, एक जाने-माने भारतीय पत्रकार पाकिस्तान की तारीफ करने के चलते ट्रोल हो रहे हैं। भारतीय पत्रकार पाक फैंस के बीच पाकिस्तान टीम की तारीफ करते नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाज जितना लड़ सकते थे उन्होंने उतना लड़ा है।
Trending
पत्रकार ने आगे कहा, 'पूरे टूर्नामेंट में आपको गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल खेला है। आपने हमारे भी 31 रन पर 4 आउट कर दिए थे। 2003 में हम भी वर्ल्ड कप हारे थे और उस हार ने हमें बहुत कुछ सीखाया था। वैसे ही आपकी ये टीम यंग टीम है। अब आप देखना जब ये लड़के पकेंगे। आपकी ये टीम फिर वही खड़ी होगी जो 1992 में थी।'
Jise front foot ka Nahi pata uski baate itni dyaan se mat Suno.
— Memehub (@Memehub07) November 14, 2022
ask him about front foot
— Not Dennis (@DennisCricket_1) November 15, 2022
Aaj kal Naya Trend chal rha he , Indian journalists Pakistan ki tarif karke views badha rahe pakistan vale India ki
— bleck_panther (@bleck_panther_) November 15, 2022
हालांकि, इस कमेंट के बाद पत्रकार जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जिसे फ्रंट फुट का नहीं पता उसकी बातें इतने ध्यान से ना सुनो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इससे फ्रंट फुट के बारे में पूछो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' ये क्या बता सकते हैं जिन्हें खुद ये तक नहीं पता कि फ्रंट फुट क्या होता है।'
Man this never gets old
— Dr.Nikhat (@Nikhat45_) November 9, 2022
The G.O.A.T - Vikrant Gupta pic.twitter.com/sYeGT6dq3A
यह भी पढ़ें: कोहली-रैना ने जानबूझकर मारा बूढ़े आदमी के सिर पर वर्ल्ड कप, 11 साल पुराना वीडियो वायरल
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान का पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं था। सुपर-12 के अपने शुरुआती दो मुकाबले भारत और जिम्बाब्वे से हारकर लगभग-लगभग पाक टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। लेकिन, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया जिसके चलते पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गई।