कपिल देव भारत को वर्ल्ड कप जितवाने वाले पहले भारतीय कप्तान थे। ऐसे कई महान खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन कपिल देव का टीम पर जिस तरह का प्रभाव था, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। कपिल देव ने 1994 में संन्यास लिया था और आज 28 साल बाद भी, भारत इस महान ऑलराउंडर की रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाया है।
कपिल देव अक्सर क्रिकेटर्स को लेकर और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय देते आए हैं लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसके चलते उन्हें फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक इवेंट का एक वीडियो जंगल की आग की तरह फैल रहा है जिसमें कपिल देव ने मेंटल हेल्थ पर अपनी बात रखी है लेकिन फैंस इस बयान से बिल्कुल सहमत नहीं दिख रहे हैं।
भारत के पूर्व कप्तान को उन खिलाड़ियों का मज़ाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। कपिल देव ने 'चैट विद चैंपियंस' कार्यक्रम में कहा, "खेलना हमारे लिए जुनून था। मैं इन दिनों टीवी पर अक्सर सुनता हूं कि आईपीएल में खेलने का बहुत दबाव होता है। ये अमेरिकी शब्द हैं - दबाव, अवसाद। मुझे ये सब समझ में नहीं आता है, मैं एक किसान हूं जिसे खेलने में मजा आता है। अगर आपको मजा आता है, तो दबाव कैसे हो सकता है?''
Nailed it @therealkapildev pic.twitter.com/Wbs86nyEQh
— Aces Middle East (@Aces_sports) October 8, 2022