भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की मदद से 385 रनों का विशाल स्कोर बनाया और उसके बाद न्यूज़ीलैंड को सिर्फ 295 रनों पर ऑलआउट करके 90 रन से मैच जीत लिया। इस मैच में फैंस को काफी मस्ती करते हुए देखा गया और अब इस मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें फैंस शुभमन गिल को चिढ़ाते हुए दिख रहे हैं।
इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे के दौरान फैंस को स्टेडियम में "सारा, सारा" के नारे लगाते हुए देखा गया। ये फैंस शुभमन को चिढ़ाने के लिए नारे लगा रहे थे, हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो।' फैंस की ये नारेबाजी देखकर विराट कोहली का रिएक्शन भी देखने लायक था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस की ये नारेबाजी सुनकर विराट कोहली भी हंसते हुए दिखे।
उनके रिएक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं। फिलहाल मीडिया में सारा और शुभमन की डेटिंग की अफवाह उड़ रही है। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से कुछ भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।