Fans trolled SRH and Management for not including T Natarajan in the playing XI Against SRH (Image Source: Google)
आईपीएल के 9वें मुकाबलें में जब टॉस के समय सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने यह कहा कि टीम के प्लेइंग इलेवन में उन्होंने टी नटराजन को जगह नहीं दी है। वॉर्नर ने नटराजन सहित कुल 4 बदलाव किए है तो फैंस का गुस्सा सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट पर फूटा।
ट्वीटर पर फैंस ने नटराजन के लिए बोलते हुए कहा कि हो सकता है कि पिछले मुकाबलें हैदराबाद को आरसीबी के हाथों करारी हार मिली थी इसलिए नटराजन सहित टीम में एक साथ इतने बदलाव हुए है। पिछले साल नटराजन ने आईपीएल में गेंदबाजी से कहर बरपाया था और उन्हें तब से यॉर्कर स्पेशलिस्ट का दर्जा मिल गया है।
इस साल भी नटराजन ठीक-ठाक ही गेंदबाजी करा रहे थे लेकिन अचानक उनके टीम से बाहर चले जाने के बाद सभी चौंक गए।