‘एटिट्यूड ज्यादा हो गया?’वाशिंगटन सुंदर के रवैये पर फूटा फैंस का गुस्सा, वायरल VIDEO ने खड़ा किया बव (Image Source: X)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह होटल के बाहर फैंस के साथ तस्वीर लेने से इनकार करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई क्रिकेट फैंस ने उनके रवैये पर सवाल उठाए।
इंटरनेशल क्रिकेट में ब्रेक के चलते भारतीय ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर फिल्हाल इन दिनों मैदान से बाहर हैं, लेकिन एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं। यह वीडियो शुक्रवार 2 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसमें वाशिंगटन सुंदर होटल से बाहर निकलते समय फैंस से घिरे नजर आते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सुंदर होटल से बाहर आते हैं, कई फैंस सेल्फी और तस्वीरों के लिए उनके पास पहुंच जाते हैं। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर काफी असहज दिखाई देते हैं और किसी के साथ भी तस्वीर लेने से बचत दिखाई देते हैं।