WATCH: पूजा और हवन करने में मग्न हुआ देश, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 140 करोड़ लोगों ने की प्रार्थना
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलने जा रही है और इस फाइनल मुकाबले से पहले देश भर में पूजा और हवन होने शुरू हो गए हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज यानि 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है। टीम इंडिया ने 2007 के बाद से टी-20 वर्ल्ड कप और पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है ऐसे में 140 करोड़ भारतीय फैंस को उम्मीद है कि उनका इंतज़ार इस फाइनल में खत्म होने वाला है।
भारतीय टीम ये वर्ल्ड कप जीत जाए इसके लिए करोड़ों देशवासियों ने दुआएं करनी शुरू कर दी हैं जबकि देश के कई शहरों में पूजा और हवन भी किए जा रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें फैंस को पूजा और हवन करते हुए देखा जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो पटना और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीरों को सामने रखकर हवन और पूजन कर रहे हैं।
Trending
इस फाइनल से पहले ही फैंस ने सुबह-सवेरे से कई जगहों पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Prayagraj uttar pradesh me team India ke world cup final jitne ke liye Pooja archana ki ja Rahi hai fans ke dvara #INDvsENG2024 #Kalki#INDvSA #Kalki28989AD #INDvsSA2024pic.twitter.com/FNDso28nrq
— (@The_IndreshGaur) June 29, 2024
वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय फैंस में डर का आलम है और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम हैं। जी हां, मारक्रम का आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में रिकॉर्ड 140 करोड़ भारतीयों को डरा रहा है। आईसीसी टूर्नामेंट में जब-जब मारक्रम ने अफ्रीका की कप्तानी की है वो उनके लिए वरदान साबित हुए हैं। वो पहले प्रोटियाज कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया है और अगर वो टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को भारत पर जीत दिला पाते हैं, तो वो न केवल सीनियर क्रिकेट के वर्ल्ड कप को जीतने का आनंद उठाएंगे, बल्कि आईसीसी इवेंट्स में कप्तान के तौर पर अपनी लगातार जीत को भी बरकरार रखेंगे।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
मारक्रम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर एक भी मैच नहीं हारे हैं, मतलब ये है कि उनका जीत प्रतिशत 100 का रहा है ऐसे में अगर वो भारत के खिलाफ फाइनल भी जीत जाएं तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए लेकिन भारतीय टीम के हालिया फॉर्म को देखते हुए ये आसान नहीं होगा लेकिन मारक्रम का ये रिकॉर्ड भारतीय फैंस को डराने का काम जरूर कर रहा है।