Advertisement
Advertisement
Advertisement

जिम्बाब्वे टीम में लौटा यह दिग्गज तेज गेंदबाज

लंदन, 27 सितम्बर | तेज गेंदबाज काइल जार्विस इंग्लिश क्रिकेट काउंटी लंकाशायर को छोड़कर दोबारा जिम्बाब्वे की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए स्वदेश लौटेंगे। काइल से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने भी स्वदेश लौटने का

Advertisement
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 27, 2017 • 10:29 PM

लंदन, 27 सितम्बर | तेज गेंदबाज काइल जार्विस इंग्लिश क्रिकेट काउंटी लंकाशायर को छोड़कर दोबारा जिम्बाब्वे की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए स्वदेश लौटेंगे। काइल से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने भी स्वदेश लौटने का फैसला किया था। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 27, 2017 • 10:29 PM

 हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जिम्बाब्वे चयन समिति के सदस्य और पूर्व कप्तान टटेंडा टाइबू इस समय अपने देश के पुराने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्वदेश वापस लाने में लगे हुए हैं जिन्होंने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़कर दूसरे देशों, खासकर काउंटी क्रिकेट का रुख कर लिया था। 

टेलर अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से जिम्बाब्वे के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। टेलर ने 2015 में लंकाशायर का रुख किया था। जार्विस 2013 से इंग्लिश काउंटी में खेल रहे हैं।

उस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट आर्थिक संकट से जूझ रहा था। जार्विस अपने पदार्पण के दो साल बाद लंकाशायर के लिए रवाना हो गए थे।  वह आने वाली सीरीज में जिम्मेबाब्वे के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।   हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

जार्विस ने कहा, "लंकाशायर के साथ चार साल तक बिताए गए समय का मैंने लुत्फ उठाया है। यह मेरे लिए विशेष जगह है और मेरे यहां कुछ अच्छे दोस्त भी हैं। मैं इस महान क्लब के इतिहास का हिस्सा बनने पर अपने आप पर गर्व करता हूं। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।" जार्विस ने जिम्बाब्वे के लिए आठ टेस्ट मैचों में 30 विकेट लिए हैं। 24 वनडे मैचों में उनके नाम 27 विकेट हैं और नौ टी-20 मैचों में उनके नाम 10 विकेट हैं। 

Trending

Advertisement

Advertisement