विराट कोहली ने बतौर कप्तान तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, सबसे तेज 5000 वनडे रन बनानें वाले कप्तान बने !
19 जनवरी। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे ही 15 रन बनानें में सफल रहे वैसे ही वनडे में बतौर कप्तान 5000 रन बनानें में सफल रहे। साथ ही वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनानें वाले कप्तान
19 जनवरी। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे ही 15 रन बनानें में सफल रहे वैसे ही वनडे में बतौर कप्तान 5000 रन बनानें में सफल रहे।
साथ ही वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनानें वाले कप्तान भी बन गए। ऐसा कर कोहली ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। .
Trending
Fastest to 5,000 ODI runs as a captain:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 19, 2020
82 : VIRAT KOHLI*
127 : MS Dhoni
131 : Ricky Ponting
135 : Graeme Smith
136 : Sourav Ganguly#INDvAUS
धोनी ने बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन केवल 127 पारियों में पूरे किए थे। कोहली ने बतौर कप्तान 82 वनडे पारियों में 5000 रन बनानें का कमाल कर दिखाया। रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 131 पारियों में वनडे में 5000 रन बनाए थे।