Advertisement

पाकिस्तान नहीं छोड़ रहे हैं फवाद आलम, संन्यास की खबरों को बताया बकवास

पाकिस्तान के 37 वर्षीय खिलाड़ी फवाद आलम ने अपनी रिटायरमेंट की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को छोड़ने और उनकी रिटायरमेंट की खबरों को बकवास बताया है।

Advertisement
पाकिस्तान नहीं छोड़ रहे हैं फवाद आलम, संन्यास की खबरों को बताया बकवास
पाकिस्तान नहीं छोड़ रहे हैं फवाद आलम, संन्यास की खबरों को बताया बकवास (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 10, 2023 • 10:59 AM

पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेटर फवाद आलम को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थी कि वो रिटायरमेंट लेकर किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलने की तैयारी कर रहे हैं। इन खबरों के सामने आते ही फवाद का रिएक्शन भी सामने आ गया है। फवाद ने इन खबरों को बकवास बताते हुए कहा है कि फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है और ये जो अफवाहें इस समय चल रही हैं वो निराधार हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 10, 2023 • 10:59 AM

मंगलवार (8 अगस्त) को क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक फवाद आलम ने पाकिस्तान के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में नए सिरे से क्रिकेट खेलने का विकल्प चुना है। बहरहाल, आलम ने रिटायरमेंट की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है जिसके बाद इन सभी तरह की अटकलों पर विराम लग गया है।

Trending

37 वर्षीय आलम ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान कहा, "मैं अब तक किसी निर्णायक निर्णय पर नहीं पहुंचा हूं। मैंने ना तो पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ा है और ना ही संन्यास का विकल्प चुना है। मैं घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरा लक्ष्य आने वाले एक से दो वर्षों तक इस क्रिकेट में अपनी भागीदारी बढ़ाना है, फिर चाहे मेरी पेशेवर यात्रा कितनी भी लंबी चले।''

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

आपको बता दें कि पिछले साल, आलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले थे जिसमें चार पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 33 रनों का योगदान आया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक अकेले टेस्ट में भी हिस्सा लिया था और 25 रन बनाए थे। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। पाकिस्तान के लिए अपने करियर के दौरान, आलम ने 19 टेस्ट मैचों में 38.88 की औसत से कुल 1011 रन बनाए हैं। उनकी उपलब्धियों में पांच शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement