क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां, आपको खुद पर भरोसा रखने के साथ ही सब्र का दामन भी थामे रखना पड़ता है। कई बार खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाने पर हार मान जाते हैं लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो कितनी ही बुरी परिस्थितियों से क्यों ना गुजर रहे हों, वो कभी भी हार नहीं मानते। उन हार ना मानने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तान के फवाद आलम का नाम भी शामिल है।
10 साल तक पाकिस्तानी टीम से बाहर रहने के बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने ऐसी वापसी की है कि हर तरफ इस खिलाड़ी की ही चर्चा हो रही है। 35 साल की उम्र में कई खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं लेकिन आलम ने इस उम्र में क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। आलम करीब 10 साल टेस्ट टीम से बाहर रहे और इस दौरान वो 88 टेस्ट नहीं खेल पाए।
आलम ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद उन्हें सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन फिर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले आलम एक बार फिर सुर्खियों में आए और पाकिस्तान के चयनकर्ताओं को करीब 10 साल बाद फवाद की याद आई।