Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Pakistan tour of west indies

Cricket Image for 12 सालों में खेले सिर्फ 13 टेस्ट, 10 साल बाद की वापसी और ठोक दिए 10 मैचों में चार
Image Source: Google

12 सालों में खेले सिर्फ 13 टेस्ट, 10 साल बाद की वापसी और ठोक दिए 10 मैचों में चार शतक

By Shubham Yadav August 23, 2021 • 11:46 AM View: 5350

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां, आपको खुद पर भरोसा रखने के साथ ही सब्र का दामन भी थामे रखना पड़ता है। कई बार खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाने पर हार मान जाते हैं लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो कितनी ही बुरी परिस्थितियों से क्यों ना गुजर रहे हों, वो कभी भी हार नहीं मानते। उन हार ना मानने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तान के फवाद आलम का नाम भी शामिल है।

10 साल तक पाकिस्तानी टीम से बाहर रहने के बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने ऐसी वापसी की है कि हर तरफ इस खिलाड़ी की ही चर्चा हो रही है। 35 साल की उम्र में कई खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं लेकिन आलम ने इस उम्र में क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। आलम करीब 10 साल टेस्‍ट टीम से बाहर रहे और इस दौरान वो 88 टेस्‍ट नहीं खेल पाए।

Related Cricket News on Pakistan tour of west indies