वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी की है लेकिन बारिश ने एक बार फिर से फैंस का इंतजार बढ़ा दिया है। पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद पाकिस्तानी टीम ने दूसरे टेस्ट मे भी खराब शुरुआत की थी लेकिन कप्तान बाबर आजम और फवाद आलम की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तानी टीम पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना चुकी है।
जबकि बारिश के चलते दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि, पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये घटना जेसन होल्डर और पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बीच देखने को मिली।
किंग्स्टन में दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन के बीच, ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने मैदान पर काफी स्लेजिंग करते हुए दिखाई दिए। वेस्ट इंडीज काफी मज़बूत स्थिति में नजर आ रहा था क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के टॉप तीन बल्लेबाज़ों आबिद अली (1), इमरान बट (1) और अजहर अली (0) को जल्दी आउट कर लिया था।