वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जमैका के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन पाक के खिलाड़ी फवाद आलम ने शानदार हैरतअंगेज फील्डिंग की थी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फवाद आलम ने हवा में उड़कर कैच लपका था।
वेस्टइंडीज की बैटिंग के 40वें ओवर में शाहिन शाह अफरीदी की गेंद ब्लैकवुड ने शॉट खेलने की कोशिश की। अफरीदी के बाउंसर ने बल्लेबाज को गलती करने के लिए मजबूर कर दिया क्योंकि उन्होंने गेंद को स्लिप की ओर मारा। इस बीच फवाद आलम ने कुछ दूरी तय की और शानदार कैच लपक लिया।
इस कैच के अलावा फवाद आलम अपनी बल्लेबाजी के वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे थे। फवाद आलम ने शानदार 124 रनों की नाबाद पारी खेली थी। फवाद आलम के इस शतक से पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट मैच में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब हो पाया था। वेस्टइंडीज की टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए पांचवे दिन 280 रनों की दरकार है।
King Fawad#WIvsPAK pic.twitter.com/fMFSieY8gV
— SãGhïR SīYãL (@SaghirSiyal) August 24, 2021