विवियन रिचर्ड्स का रिकार्ड तोड़कर शर्मिदा महसूस कर रहा हूं : मैक्लम
क्राइस्टचर्च, 20 फरवरी | टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम ने कहा है कि वह अपने प्रेरणास्रोत और महान सर विवियन रिचर्ड्स द्वारा स्थापित मील के पत्थर को पार करते हुए शर्मिदा महसूस
क्राइस्टचर्च, 20 फरवरी | टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम ने कहा है कि वह अपने प्रेरणास्रोत और महान सर विवियन रिचर्ड्स द्वारा स्थापित मील के पत्थर को पार करते हुए शर्मिदा महसूस कर रहे थे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में एक समय कीवी टीम ने 32 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन मैक्लम ने इसके बाद 54 गेंदों पर शतक लगाकर न सिर्फ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि रिचर्ड्स के 30 साल पुराने रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया।
मैक्लम ने अपनी 79 गेंदों की पारी में 145 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत कीवी टीम पहली पारी में 370 रन बनाने में सफल रही। आस्ट्रेलिया ने स्टम्प्स तक एक विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। मैक्लम ने रिचर्ड्स के 56 गेंदों के रिकार्ड को तोड़ा। उनके अलावा पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक भी 56 गेंदों पर शतक बना चुके हैं। खास बात यह है कि मैक्लम ने अपने करियर के अंतिम टेस्ट मैच में यह कीर्तिमान स्थापित किया।
मैक्लम ने मैच के बाद कहा, "मैं हर गेंद पर चौका और छक्का लगाने का प्रयास कर रहा था। मुझे रिकार्ड का ज्ञान नहीं था लेकिन मैं ऐसे लोगों का पूरा सम्मान करता हूं, जिन्होंने पहले यह कीर्तिमान स्थापित किया है। विव मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनसे किसी भी मामले में आगे निकलना मेरे लिए गर्व की बात है लेकिन सच कहूं तो उनका यह रिकार्ड तोड़कर मैं थोड़ा शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं।"
Trending
एजेंसी