Advertisement

वीवीएस लक्ष्मण ने याद किया कोलकाता टेस्ट, बोले  ऐसा लगा पूरा देश हमारे साथ जश्न मना रहा

हैदराबाद,, 16 जून | भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि 2011 में कोलकाता के ईडन गार्डन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ के मिली जीत के बाद ऐसा लगा कि पूरा देश उनके साथ जश्न मना रहा था।

Advertisement
VVS Laxman
VVS Laxman (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 16, 2020 • 10:30 AM

हैदराबाद,, 16 जून | भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि 2011 में कोलकाता के ईडन गार्डन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ के मिली जीत के बाद ऐसा लगा कि पूरा देश उनके साथ जश्न मना रहा था। आस्ट्रेलियाई टीम लगातार 15 टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत पहुंची थी। लेकिन ईडन गार्डन में खेले गए उस टेस्ट मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली थी और 2-1 से अपने नाम कर ली थी। लक्ष्मण ने उस मैच में 281 रनों की पारी खेली थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 16, 2020 • 10:30 AM

लक्ष्मण ने द टाइम्स आफ इंडिया से कहा, "हमें तत्काल चेन्नई जाना था। जश्न मनाने के लिए बहुत ही कम समय था। लेकिन ऐसा लगा कि उस जीत के बाद पूरा देश हमारे साथ जश्न मना रहा था।"

Trending

लक्ष्मण के अलावा स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी उस सीरीज में 32 विकेट लिए थे। उन्होंने इसके लिए तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली की भी तारीफ की, जिन्होंने भज्जी पर विश्वास जताया था।

लक्ष्मण ने कहा, " युवा खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे थे और यह काफी शानदार था। निश्चित रूप से, उन्हें सौरव से काफी आत्मविश्वास मिला था, जिन्होंने उनका काफी सपोर्ट किया था क्योंकि उस समय टीम में अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ नहीं थे।"
 

Advertisement

TAGS VVS Laxman
Advertisement