Advertisement

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कुइंटन दे कोक्क ने तोड़ा संगाकारा का रिकॉर्ड, बने नंबर वन विकेटकीपर

3 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 348 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर न्यूजीलैंड

Advertisement
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कुइंटन दे कोक्क ने तोड़ा महान संगाकारा का रिकॉर्
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कुइंटन दे कोक्क ने तोड़ा महान संगाकारा का रिकॉर् ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2017 • 03:26 PM

3 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 348 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2017 • 03:26 PM

न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में टी- 20 में रचा हैरत भरा कारनामा

Trending

साउथ अफ्रीका के तरफ से डीन एल्गर 129 और कुइंटन दे कोक्क ने 101 रन की शानदार पारी खेली। एक तरफ जहां डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाए तो वहीं दूसरी ओर कुइंटन दे कोक्क ने अपने टेस्ट करियर का आंठवां शतक जमाकर कमाल कर दिया।

कुइंटन दे कोक्क ने अपने शतकीय पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने में सफल रहे। कुइंटन दे कोक्क ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेजी से 1000 टेस्ट रन बनानें का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुइंटन दे कोक्क ने केवल 21 पारियों में ऐसा कमाल करने में सफल रहे।

सचिन तेंदुलकर नहीं, विराट कोहली इस दिग्गज के खेल को देखकर प्रेरित होते हैं

कुइंटन दे कोक्क के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिनेश चांदीमल और इंग्लैंड के विकेटकीपर जे बेयरस्टो हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले 1000 रन 22 पारियों में पूरा करने में सफल रहे थे।

इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी के साथ मैदान पर दिख सकते हैं युवराज सिंह

इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा और साउथ अफ्रीका एबी डिविलियर्स 23 पारियों में 1000 टेस्ट रन बनानें में कामयाब रहे थे । इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर जेफ डुजोन ने 24 पारियों में 1000 टेस्ट रन बनानें का कमाल किया था। 

Advertisement

TAGS
Advertisement