Advertisement

IPL 2021: कीरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा धोनी,कोहली और रोहित का रिकॉर्ड

शनिवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 13 रनों से जीत हासिल की। मौजूदा चैंपियन मुंबई की इस जीत के हीरो रहे ऑलरआउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard), जिन्होंने किफायती...

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: कीरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा धोनी,कोहली और रोहित का रिकॉर्ड
Cricket Image for IPL 2021: कीरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा धोनी,कोहली और रोहित का रिकॉर्ड (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 18, 2021 • 11:09 AM

शनिवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 13 रनों से जीत हासिल की। मौजूदा चैंपियन मुंबई की इस जीत के हीरो रहे ऑलरआउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard), जिन्होंने किफायती गेंदबाजी की और 22 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 25 रनों की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 18, 2021 • 11:09 AM

मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने अपनी इस पारी के दौरान आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे कर लिए। इस टूर्नामेंट में यह आंकड़ा छूने वाले पोलार्ड कुल छठे और तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। 

Trending

आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के पूरे करने के मामले में पोलार्ड ने एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है और तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पोलार्ड ने 150 पारियों में 200 छक्के पूरे किए हैं। 

जबकि आईपीएल धोनी ने 165, कोहली ने 180 और रोहित ने 185 पारियां खेलकर 200 छक्के पूरे किए थे।

आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है,जिन्होंने इसके लिए सिर्फ 68 पारियां खेली थी। एबी डी विलियर्स 137 पारियों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

Advertisement

Advertisement