Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द, ECB के सामने BCCI ने रखा यह प्रस्ताव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना का मामला सामने आने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के रद्द होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इस मैच को...

Advertisement
Cricket Image for ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द, ECB के सामने BCCI ने रखा यह प
Cricket Image for ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द, ECB के सामने BCCI ने रखा यह प (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Sep 10, 2021 • 04:14 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना का मामला सामने आने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के रद्द होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इस मैच को पुनर्निर्धारित करने के लिए कहा है। चार टेस्ट मैच के बाद भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है।

IANS News
By IANS News
September 10, 2021 • 04:14 PM

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड और ईसीबी के बीच मजबूत संबंध को देखते हुए बीसीसीआई इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को रद्द हुए टेस्ट मैच को पुनर्निर्धारित करने का प्रस्ताव देता है। दोनों बोर्ड मिलकर इस टेस्ट मैच को दोबारा कराने के लिए किसी उपयुक्त विंडो की तलाश करें।"

Trending

बीसीसीआई और ईसीबी ने इससे पहले संयुक्त रुप से फैसला लिया था कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाला पांचवां मुकाबला रद्द किया जाएगा।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "दोनों बोर्ड ने मिलकर कई राउंड की चर्चा की जिससे टेस्ट मैच कराने का रास्ता निकले। हालांकि, भारतीय दल में कोरोना के मामले के कारण इस मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।"

बयान में कहा, "बीसीसीआई ने हमेशा से खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और इससे समझौता नहीं किया है। बोर्ड ईसीबी को इस कठिन स्थिति को समझने और उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद देता है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टीम इंडिया के सहायक फिजियो योगेश परमार गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनसे पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी पॉजिटिव आए थे।
 

Advertisement

Advertisement