Cricket Image for ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द, ECB के सामने BCCI ने रखा यह प (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना का मामला सामने आने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के रद्द होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इस मैच को पुनर्निर्धारित करने के लिए कहा है। चार टेस्ट मैच के बाद भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड और ईसीबी के बीच मजबूत संबंध को देखते हुए बीसीसीआई इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को रद्द हुए टेस्ट मैच को पुनर्निर्धारित करने का प्रस्ताव देता है। दोनों बोर्ड मिलकर इस टेस्ट मैच को दोबारा कराने के लिए किसी उपयुक्त विंडो की तलाश करें।"
बीसीसीआई और ईसीबी ने इससे पहले संयुक्त रुप से फैसला लिया था कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाला पांचवां मुकाबला रद्द किया जाएगा।