टीम इंडिया के सिलेक्टर्स के पदों के लिए कई दिग्गज क्रिकेटरों ने किया आवेदन, देखें पूरी लिस्ट
25 जनवरी,नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, नयन मोंगिया, अबे कुरुविला और अजीत अगरकर टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के दो पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में शामिल हैं। बीसीसीआई ने...
25 जनवरी,नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, नयन मोंगिया, अबे कुरुविला और अजीत अगरकर टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के दो पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में शामिल हैं।
बीसीसीआई ने सीनियर औऱ जूनियर पुरुष टीम और सीनियर महिला टीम के लिए सिलेक्टर्स के पद के लिए आवेदन मांगे थे। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख शुक्रवार (24 जनवरी) थी।
Trending
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार शिवरामकृष्णन इस पद के लिए आवेदन करने वाले सबसे उम्रदराज शख्स हैं। वहीं पूर्व विकेटकीपर मोंगिया ने सभी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 44 टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि अगर ने भारत के लिए 26 टेस्ट और 191 वनडे मैच खेले हैं।
सिलेक्टर्स की पोस्ट के लिए वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान और अमय खुरासिया ने भी सिलेक्टर्स की दो पोस्ट के लिए अप्लाई किया है।
बता दें कि चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का 4 साल का कार्यकाल पिछले साल नवंबर में खत्म हो गया था। लेकिन नए सिलेक्टर्स का चुनाव ना होने के चलते उनके और राजस्थान के पूर्व बल्लेबाज गगन खोड़ा के कार्यकाल को कुछ बढ़ाया गया था।