आरोन फिंच ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की जमकर तारीफ की
Nov.26 (CRICKETNMORE) - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मैं भारत ने तीसरा टी-20 जीतकर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से बराबरी करा ली। मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जमकर तारीफ
Nov.26 (CRICKETNMORE) - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मैं भारत ने तीसरा टी-20 जीतकर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से बराबरी करा ली। मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हाथ से तभी मैच निकल गया था जब भारतीय ओपनर जोड़ी ताबड़तोड़ रन बना रही थी। भारतीय टीम के पास रोहित और धवन जैसे सलामी बल्लेबाज है। दोनों की अपनी अलग शैली है। इस वजह से बॉलरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
फिंच बोले- पावरप्ले के दौरान बोर्ड पर 67 रन अच्छा स्कोर होता है। इससे बाद वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हो जाता है। इसका फायदा हमें नहीं मिला।
Trending
अंत में फिंच बोले- टी-20 सीरीज निकल चुकी है। अब हमारा पूरा ध्यान टेस्ट सीरीज पर टिक गया है। हम अच्छी स्थिति में हैं, करीब 6 दिनों में तरोताजा होकर हम जोरदार वापसी करेंगे।