न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया लेकिन फिन एलेन ने कंगारू कप्तान का ये फैसला गलत साबित करते हुए कीवी टीम को पावरप्ले में ही 50 के पार पहुंचा दिया। एलेन ने मैच के पहले ओवर में ही अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए और मिचेल स्टार्क की तो जमकर कुटाई की।
ना तो कंगारू टीम ने सोचा होगा और ना ही किसी क्रिकेट फैन ने सोचा होगा कि स्टार्क का पहले ही ओवर में ये हाल होगा। फिन एलेन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद से ही स्टार्क पर अटैक शुरू कर दिया और दो चौकों और एक छक्के समेत कुल 14 रन लूट लिए। फिन एलेन की मार से स्टार्क का चेहरा उतरा हुआ नजर आया। एलेन की वजह से ही फिंच ने पावरप्ले में स्टार्क को दूसरा ओवर ही नहीं दिया।
हालांकि, जोश हेज़लवुड की गेंद पर एलेन गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने कंगारू गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और सिर्फ 16 गेंदों में 42 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। एलेन ने अपनी इस पारी के दौरान सिर्फ एक मौका दिया लेकिन एडम जैम्पा उस मौके को भी भुना ना पाए और आसान सा कैच छोड़ बैठे।