Advertisement

VIDEO : फिन एलेन ने उड़ाई स्टार्क की बूंदियां, पहले ही ओवर में मचा दी तबाही

सुपर-12 के पहले मैच में फिन एलेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा आगाज़ किया जिसने बाकी टीमों की चिंता भी बढ़ा दी होगी। एलेन ने पहले ओवर में मिचेल स्टार्क का भी लिहाज नहीं किया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : फिन एलेन ने उड़ाई स्टार्क की बूंदियां, पहले ही ओवर में मचा दी तबाही
Cricket Image for VIDEO : फिन एलेन ने उड़ाई स्टार्क की बूंदियां, पहले ही ओवर में मचा दी तबाही (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 22, 2022 • 01:18 PM

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया लेकिन फिन एलेन ने कंगारू कप्तान का ये फैसला गलत साबित करते हुए कीवी टीम को पावरप्ले में ही 50 के पार पहुंचा दिया। एलेन ने मैच के पहले ओवर में ही अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए और मिचेल स्टार्क की तो जमकर कुटाई की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 22, 2022 • 01:18 PM

ना तो कंगारू टीम ने सोचा होगा और ना ही किसी क्रिकेट फैन ने सोचा होगा कि स्टार्क का पहले ही ओवर में ये हाल होगा। फिन एलेन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद से ही स्टार्क पर अटैक शुरू कर दिया और दो चौकों और एक छक्के समेत कुल 14 रन लूट लिए। फिन एलेन की मार से स्टार्क का चेहरा उतरा हुआ नजर आया। एलेन की वजह से ही फिंच ने पावरप्ले में स्टार्क को दूसरा ओवर ही नहीं दिया।

Trending

हालांकि, जोश हेज़लवुड की गेंद पर एलेन गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने कंगारू गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और सिर्फ 16 गेंदों में 42 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। एलेन ने अपनी इस पारी के दौरान सिर्फ एक मौका दिया लेकिन एडम जैम्पा उस मौके को भी भुना ना पाए और आसान सा कैच छोड़ बैठे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Cricket Scorecard

एलेन ने इस मैच में जिस अंदाज़ में बैटिंग की उसने फैंस को न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम की याद दिला दी लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या एलेन आगे आने वाले मुकाबलों में भी अपनी इस बैटिंग को जारी रख पाते हैं या नहीं। मगर इतना तो तय है कि इस वर्ल्ड कप में फैंस का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।

Advertisement

Advertisement