टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में क्या है इंग्लैंड टीम का लक्ष्य, कप्तान हीथर नाइट ने बताया
सिडनी, 14 फरवरी | इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा है कि टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ खत्म हुई त्रिकोणिय सीरीज से काफी कुछ सीखा और इसी सीख के साथ वह 21
सिडनी, 14 फरवरी | इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा है कि टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ खत्म हुई त्रिकोणिय सीरीज से काफी कुछ सीखा और इसी सीख के साथ वह 21 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में जाएगी। नाइट ने कहा कि टीम का लक्ष्य विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है। इंग्लैंड ने 2009 में पहले महिला टी-20 विश्व कप पर अपना कब्जा किया था, लेकिन इसके बाद तीन बार वह उप-विजेता रह चुकी है।
नाइट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा, "हम इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि हम किसी तरह से अपनी क्रिकेट खेलना चाहते हैं और सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते हैं। अगर हम ऐसा कर सके तो फिर इसके आगे सोचेंगे।"
Trending
नाइट ने लिखा, "मुझे लगता है कि हमने हाल ही में खत्म हुई त्रिकोणिय सीरीज से काफी कुछ सीखा। हम कुछ कीरीब मैचों में दबाव में थे जो विश्व कप के लिहाज से एक दम सही है।"