Niroshan Dickwella (Twitter)
20 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। दशुन शनका (66) और निरोशन डिकवेला के शानदार अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने पल्लेकेले में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड के सामनें जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस मैच में दशुन शनका ने धनंजया डी सिल्वा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद शनका ने थिसारा परेरा के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन। वहीं परेरा ने अकिला धनंजया के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS