SL vs ENG: श्रीलंका-इंग्लैंड के चौथे वनडे में बना अनोखा रिकॉर्ड, 827 वनडे मैचों में पहली बार हुआ ऐसा
20 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। दशुन शनका (66) और निरोशन डिकवेला के शानदार अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने पल्लेकेले में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड के सामनें जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा है। देखें पूरा स्कोरकार्ड इस
20 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। दशुन शनका (66) और निरोशन डिकवेला के शानदार अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने पल्लेकेले में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड के सामनें जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस मैच में दशुन शनका ने धनंजया डी सिल्वा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद शनका ने थिसारा परेरा के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन। वहीं परेरा ने अकिला धनंजया के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इसके साथ ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। श्रीलंका के 827 वनडे मैचों में इतिहास में ये पहला मौका है जब श्रीलंका के लिए एक वनडे मैच में पांचवें, छठे और 7वें विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है।
52 runs for the fifth wicket
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 20, 2018
58 runs for the sixth wicket
56 runs for the seventh wicket
First time ever in 800+ ODIs Sri Lanka have had the 50+ partnership for each of 5th, 6th & 7th wicket in the same ODI!#SLvENG
गौरतलब है कि पांच वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान श्रीलंका 2-0 से पीछे हैं। पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे और तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी।