IPL 2020: शिखर धवन ने पहला शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड, 13 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को शारजाह में खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को शारजाह में खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली की इस शानदार जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज शिखऱ धवन। धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
धवन के इस शतक के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बन गया जो पिछले 12 सीजन में नहीं हुआ था।
Trending
इस मुकाबले से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। पंजाब के ही दूसरे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 106 रन बनाए थे।
आईपीएल के 13 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक सीजन के पहले तीन शतक भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं।
KL Rahul 132*
Mayank Agarwal 106
Shikhar Dhawan 101*
First time Indian batsmen have scored the first 3 100s of an IPL season. #IPL2020 #CSKvsDC #DCvsCSK— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 17, 202013 साल से आईपीएल खेल रहे धवन का यह पहला शतक था। इसके साथ ही वह आईपीएल में पहला शतक जड़ने से पहले सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धवन ने अपने आईपीएल करियर की 167वीं पारी में पहला शतक जड़ा है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने 120वीं पारी में पहला आईपीएल शतक जड़ा था।
Most inngs to maiden IPL century
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 17, 2020
167 SHIKHAR DHAWAN
120 Virat Kohli
119 Ambati Rayudu
88 Suresh Raina#DCvCSK