RCB vs KKR: मैक्सवेल-डी विलियर्स की जोड़ी ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 14 साल में पहली बाहर हुआ ऐसा कारनामा
ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स की जोड़ी ने तूफानी पारियों खेलकर आईपीएल के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रन, वहीं डी विलियर्स ने 34 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी
ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स की जोड़ी ने तूफानी पारियों खेलकर आईपीएल के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रन, वहीं डी विलियर्स ने 34 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी खेली। दोनों ने ही अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े।
आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही पारी में नंबर 4 और नंबर 5 के बल्लेबाज ने 75 रनों से ज्यादा रनों की पारी खेली हो।
Trending
बता दें कि पहले दो मुकाबलों में मैक्सवेल और डी विलियर्स ने बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मैक्सवेल ने तीन मैचों में दो अर्धशतक की बदौलत 176 रन, जबकि डी विलियर्स ने एक अर्धशतक की बदौलत 125 रन बनाए हैं।
Glenn Maxwell 78 (49)
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 18, 2021
AB de Villiers 76* (34)
First time the No.4 and No. 5 batsmen of a team have scored 75+ in the same innings in IPL history. #RCB #IPL2021 #RCBvKKR
इसके अलावा यह एमए चिदंबरम स्टेडियम में किसी भी आरसीबी के बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी पारी है।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर टीम की शुरूआत खास नहीं रही थी और 2 विकेट सिर्फ 9 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके बाद मैक्सवेल और डी विलियर्स की पारियों की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।