Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB vs KKR: मैक्सवेल-डी विलियर्स की जोड़ी ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 14 साल में पहली बाहर हुआ ऐसा कारनामा

ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स की जोड़ी ने तूफानी पारियों खेलकर आईपीएल के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रन, वहीं डी विलियर्स ने 34 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 18, 2021 • 18:09 PM
Cricket Image for RCB vs KKR: मैक्सवेल-डी विलियर्स की जोड़ी ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 14 साल म
Cricket Image for RCB vs KKR: मैक्सवेल-डी विलियर्स की जोड़ी ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 14 साल म (Image Source: BCCI)
Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स की जोड़ी ने तूफानी पारियों खेलकर आईपीएल के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रन, वहीं डी विलियर्स ने 34 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी खेली। दोनों ने ही अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े। 

आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही पारी में नंबर 4 और नंबर 5 के बल्लेबाज ने 75 रनों से ज्यादा रनों की पारी खेली हो। 

Trending


बता दें कि पहले दो मुकाबलों में मैक्सवेल और डी विलियर्स ने बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मैक्सवेल ने तीन मैचों में दो अर्धशतक की बदौलत 176 रन, जबकि डी विलियर्स ने एक अर्धशतक की बदौलत 125 रन बनाए हैं।

इसके अलावा यह एमए चिदंबरम स्टेडियम में किसी भी आरसीबी के बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी पारी है। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर टीम की शुरूआत खास नहीं रही थी और 2 विकेट सिर्फ 9 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके बाद मैक्सवेल और डी विलियर्स की पारियों की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।


Cricket Scorecard

Advertisement