1 फरवरी। यहां हाग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए द्वारा पहली पारी में बनाए गए स्कोर के जवाब में दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की है। इंडिया-ए पहली पारी में सिर्फ 216 रनों पर ढेर हो गई थी और न्यूजीलैंड-ए ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 562 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर 346 रनों की बढ़त ले ली।
मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं। वह मेजबान टीम से अभी भी 219 रन पीछे है।
प्रियंक पांचाल 67 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली। मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले एक रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन (26) ने पांचाल के साथ मिलकर टीम को 59 के स्कोर तक पहुंचाया। यहां ईश्वरन पवेलियन लौट लिए।