Shakib Al Hasan (Twitter)
17 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टीम में वापसी हुई है।
शाकिब बाएं हाथ की उंगली की सर्जरी के चलते एशिया कप के बीच में टीम से बाहर हो गए थे। वह लंबे समय से इस चोट से परेशान थे और एशिया से पहले उनकी सर्जरी होनी थी। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद शाकिब के उंगली की सर्जरी हुई, इसके चलते वह जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सके।
लेकिन अब कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज के लिए शाकिब ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।