India vs England 1st T20I: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मे खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ सूर्यकुमार ने कप्तानी में खास कीर्तिमान बनाया।
भारत के लिए 18 टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में सूर्यकुमार पहले नंबर पर आ गए हैं, उनकी कप्तानी में यह 15वीं जीत है। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पहले 18 मैच में 14 जीत हासिल की थी।
हालांकि इस मुकाबले में वह बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे औऱ तीन गेंद में बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए। बता दें कि इससे पहले नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में क्रमश: 4 रन और 1 रन पर आउट हुए थे। उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब वह लगातार तीन बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।