बेहतर प्रदर्शन के लिए किसी की सलाह की जरुरत नहीं-कोहली
इंग्लैंड की सरजमी पर पहली बार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रहे विराट ने सोमवार को बीसीसीआई से बात करते हुए कहा कि शुरुआत में आप आलोचकों
लंदन/नई दिल्ली,1जुलाई(हि.स.)।इंग्लैंड की सरजमी पर पहली बार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रहे विराट ने सोमवार को बीसीसीआई से बात करते हुए कहा कि शुरुआत में आप आलोचकों के सामने यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि आप इस स्तर पर खेलने के योग्य हैं। अब मैं ऐसा कुछ महसूस नहीं करता कि मुझे किसी के सामने कुछ साबित करना है। इसका कारण यह नहीं है कि मैंने वह सब हासिल कर लिया है, बल्कि अब मुझे महसूस हो गया है कि किसी के सामने कुछ साबित करने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि मैं खुद अपनी परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोचता हूं, और मैं खुद से क्या उम्मीद करता हूं।
उन्होंने कहा कि वे लोगों की सलाह के बिना भी इंगलैंड में ज्यादा रन बनाने के लिए अच्छा खेलेंगे। उन्होंने कहा कि इंगलैंड में टैस्ट सीरीज खेलना मेरे लिए काफी अहम है और मुझे इस बात का अहसास करने के लिए लोगों की सलाह की जरूरत नहीं है कि वे मुझे बताएं कि मेरे लिए यह टेस्ट क्या मायने रखता है। मुझे पता है कि मैं यहां और हर दूसरे देश में रन बनाना चाहता हूं क्योंकि मैं सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं।
Trending
इसके बाद कोहली ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश के क्रिकेट आलोचक अजीब हैं। आपने हर जगह रन बनाए हों लेकिन अगर आपने किसी एक देश या किसी एक सीरीज में रन नहीं बनाए तो वे आपकी योग्यता पर शक करने लगते हैं। वे सीनियर्स के साथ उनके थकाऊ करियर के आखिरी समय में भी ऐसा ही करते हैं।
कोहली ने कहा, ''अगर आप चाहते हो कि सामने वाला अच्छा खेले, तो आपको उसके बारे में सकारात्मक बातें कहेंगे, न कि कुछ खास परिस्थितियों में अच्छा न कर पाने की वजह से उनकी आलोचना करेंगे। मैंने उनकी बातों पर ध्यान देना बंद कर दिया है। जब मैं आऊट होता हूं, तो इसके बारे में सबसे पहले मुझे अहसास होता है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द