भारत ने शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 276 रन के जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। यह दूसरी बार है जब मोहाली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। आखिरी बार नवंबर 1996 में भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच जीता था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मुकाबले में भारत के लिए शुभमन गिल (74 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (71 रन), केएल राहुल (नाबाद 58 रन), सूर्यकुमार यादव (50 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े।
भारत के वनडे इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब लक्ष्य का पीछा करते हुए चार बल्लेबाजों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी। इससे पहले साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में, 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ कटक में लक्ष्य का पीछा भारत के लिए चार बल्लेबाज ने पचास प्लस स्कोर बनाया था।
Most 50-plus scores for India in an ODI run-chase
— Shekhar Gurjar (@shekhar16793) September 22, 2023
4 vs England, Indore, 2006
4 vs England, Cuttack, 2008
4 vs Australia, Mohali, 2023#INDvAUS #INDvsAUS pic.twitter.com/pxLJeyKt9Q