Advertisement

फोर्ब्स की दुनिया के सबसे कीमती एथलीट ब्रांड की सूची में धोनी अकेले भारतीय

फोर्ब्स की दुनिया के सबसे कीमती एथलीट ब्रांड की सूची में भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 09:17 AM
MS Dhoni
MS Dhoni ()
Advertisement

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.) । फोर्ब्स की दुनिया के सबसे कीमती एथलीट ब्रांड की सूची में भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि अमेरिकी बास्केटबाल खिलाड़ी लिब्रोन जेम्स, गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और रफेल नडाल शीर्ष पर हैं। धोनी 2014 में दो करोड़़ डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें स्थान पर हैं। पिछले साल उनकी ब्रांड वैल्यू दो करोड़़ 10 लाख डालर था। फोर्ब्स ने कहा कि धोनी ने स्पार्टन स्पोर्ट्स और एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ 2013 के आखिर में बल्ले का प्रायोजन करार किया था जो कुल मिलाकर करीब 40 लाख डालर सालाना का था। इससे पहले रिबाक के साथ उनका करार 10 लाख डालर का था।

फोर्ब्स मोस्ट वैल्यूएबल एथलीट ब्रांड्स सूची में 10 खिलाड़ी हैं जिनकी विज्ञापनों से आय पिछले साल में उनके समकालीनों से सबसे ज्यादा अधिक रही हैं। जेम्स तीन करोड़़ 70 लाख डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ शीर्ष पर हैं। फोर्ब्स ने कहा कि 2007 के बाद पहली बार वुड्स शीर्ष पर नहीं हैं। वुड्स तीन करोड़ 60 लाख डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर फेडरर हैं जिनकी 2014 में ब्रांड वैल्यू तीन करोड़़ 20 लाख डालर रही। सूची में फर्राटा किंग उसेन बोल्ट छठे, पुर्तगाल और रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो सातवें और अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी नौवें जबकि नडाल दसवें स्थान पर हैं।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS