आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की भागीदारी पर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन पाकिस्तान ने इस पूरे मामले में एक नया रास्ता सुझाकर चर्चा को और तेज़ कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से अनुरोध किया है कि उनके सभी ग्रुप मैच भारत के बजाय किसी अन्य देश में कराए जाएं। बांग्लादेश की इच्छा है कि उनके चारों मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं, जो इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान भी है।
हालांकि, आईसीसी ने अभी तक इस मांग पर कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक वैकल्पिक समाधान पेश किया है। अगर किसी वजह से श्रीलंका में वेन्यू उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो पाकिस्तान ने बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी करने की इच्छा जताई है। पीसीबी का मानना है कि उसके पास इंटरनेशनल टूर्नामेंट आयोजित करने का हालिया अनुभव है, जिसे देखते हुए वो इस जिम्मेदारी को संभाल सकता है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की थी। उस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे, जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलीं। इसी मॉडल को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने ये सुझाव दिया है कि बांग्लादेश के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जा सकते हैं। इस पूरे विवाद के पीछे राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव भी बड़ी वजह माने जा रहे हैं। बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नज़रुल ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया है।