Advertisement

‘माफ करो और भूल जाओ’- डेविड  वॉर्नर के कप्तानी बैन पर ग्रेग चैपल ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पर लगे कप्तानी बैन को हटाए जाने की खबरों के बीच महान क्रिकेटर ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने कहा है कि 35 वर्षीय वॉर्नर को राहत मिल जानी चाहिए। चैपल का...

IANS News
By IANS News October 14, 2022 • 14:02 PM
‘माफ करो और भूल जाओ’- डेविड  वॉर्नर के कप्तानी बैन पर ग्रेग चैपल ने दिया बड़ा बयान
‘माफ करो और भूल जाओ’- डेविड  वॉर्नर के कप्तानी बैन पर ग्रेग चैपल ने दिया बड़ा बयान (Image Source: Twitter)
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पर लगे कप्तानी बैन को हटाए जाने की खबरों के बीच महान क्रिकेटर ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने कहा है कि 35 वर्षीय वॉर्नर को राहत मिल जानी चाहिए। चैपल का महसूस करना है कि अब माफ करने और भूल जाने का समय आ गया है।

आरोन फिंच के वनडे कप्तानी से संन्यास लेने के बाद वॉर्नर के वनडे टीम की कमान संभालने की संभावना बढ़ गयी है लेकिन समझा जाता है कि इस रास्ते में कई बाधाएं हैं जिसमें सबसे बड़ी बाधा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपनी आचार संहिता को नए सिरे से लिखना होगा।

Trending


वर्ष 2018 में केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले वॉर्नर सहित तीन खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन लगाया था। वॉर्नर को उनके शेष प्रोफेशनल करियर में कप्तानी संभालने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था। बैन पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी करने वाले वॉर्नर ने टीम की कई उल्लेखनीय जीतों में अहम योगदान दिया है जिसमें पिछले वर्ष यूएई में टी20 विश्व कप की खिताबी जीत भी शामिल है। इसके बाद उनका व्यवहार भी सर्वश्रेष्ठ दिखाई दिया है जिससे टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से वॉर्नर पर लगा बैन हटाने का आग्रह किया है।

चैपल ने कहा कि हर किसी को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए जबकि सीए के प्रमुख आचार संहिता में एक नया नियम जोड़ने पर विचार कर रहे हैं कि लम्बी अवधि के प्रतिबंधों की अच्छे व्यवहार के आधार पर समीक्षा की जा सके।

चैपल ने कहा कि अब समय आ गया है कि वॉर्नर को कप्तान की भूमिका में वापस लाया जाए। अब समय है कि माफ करो और भूल जाओ की नीति पर आगे बढ़ा जाए। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह फैसला बदला जाना चाहिए।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

फिंच के वनडे से संन्यास के बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि वॉर्नर को वनडे टीम की कप्तानी संभालने के लिए कहा जाए। बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर भी वॉर्नर को आगामी संस्करण के लिए टीम का कप्तान बनाना चाहती है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement