एसए20 के नए सीज़न से पहले डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने एक बड़ी खबर साझा करते हुए बताया है कि पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूज़नर टीम के हेड कोच बने रहेंगे। क्लूजनर के नेतृत्व में सुपर जायंट्स की टीम एसए20 सीज़न के फ़ाइनल तक पहुंची थी लेकिन फाइनल जीतने में असफल रही थी लेकिन इसके बावजूद टीम के मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें हेड कोच बनाए रखने का फैसला किया है।
पिछले साल उनके एसए20 में प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल किया गया था। 52 वर्षीय क्लूजनर, डरबन सुपर जायंट्स की सहयोगी टीम, लखनऊ सुपर जायंट्स में सहायक कोच के रूप में शामिल हुए और उन्होंने बीते आईपीएल सीज़न के दौरान मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम किय।
क्लूजनर के अलावा एसए20 में उनके तीन सहायक, श्रीधरन श्रीराम (सहायक), मोर्ने मोर्कल (गेंदबाज़ी) और जोंटी रोड्स (फ़ील्डिंग) भी LSG के लिए काम करते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या क्लूज़नर इस बार एसए20 में अपनी टीम को खिताब दिलवा पाते हैं या नहीं।
— Durban's Super Giants (@DurbansSG) July 15, 2025
Lance Klusener continues to lead the charge as our Head Coach pic.twitter.com/Th180Ya7vG