Advertisement
Advertisement
Advertisement

तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करें स्मिथ : पोंटिंग

लंदन, 17 अगस्त | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने सोमवार को टेस्ट टीम के नवनियुक्त कप्तान स्टीव स्मिथ को निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने की बजाय तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया है। स्मिथ

Advertisement
Former Australia skipper Ricky Ponting urges Steve
Former Australia skipper Ricky Ponting urges Steve ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2015 • 02:59 PM

लंदन, 17 अगस्त | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने सोमवार को टेस्ट टीम के नवनियुक्त कप्तान स्टीव स्मिथ को निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने की बजाय तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया है। स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के पिछले दो टेस्ट मैचों में असफल रहे हैं, इसके बावजूद पोंटिंग का कहना है कि स्मिथ की बल्लेबाजी स्टाइल तीसरे क्रम के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है।

आस्ट्रेलिया मौजूदा एशेज सीरीज इंग्लैंड के हाथों 1-3 से गंवा चुका है और सीरीज का आखिरी मैच 20 अगस्त से शुरू होना है। सीरीज गंवाने के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा दे चुके माइकल क्लार्क इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में हिस्सा लेंगे और सीरीज के बाद स्मिथ आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल लेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2015 • 02:59 PM

स्मिथ ने कहा था कि वह अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने पर विचार कर रहे हैं। पोंटिंग ने हालांकि उन्हें ऐसा न करने और तीसरे क्रम पर ही बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया है।

पोंटिंग ने कहा, "मेरा दृढ़ मत है कि स्मिथ को कप्तान बनने के बाद भी तीसरे क्रम पर ही बल्लेबाजी करते रहना चाहिए। मुझे पता है कि कुछ लोग मौजूदा एशेज सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखते हुए तीसरे क्रम पर उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाने लगे हैं। लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि स्मिथ के लिए यही सबसे उपयुक्त क्रम होगा।"

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement