Chetan Sharma Emotional Tweet: बीसीसीआई चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। जी न्यूज ने चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें चीफ सिलेक्टर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े ऐसे-ऐसे खुलासे किए थे जिसने भारतीय क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और इस्तीफा देने के बाद से ही वो दोबारा कभी कैमरे पर दिखे नहीं।
हालांकि, अब चेतन शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। चेतन ने इस्तीफा देने के बाद पहली बार अपने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि उन्हें अब किसी से कोई उम्मीद नहीं है। उनके अपनों तक ने उनका इस मुसीबत वाले समय में साथ नहीं दिया।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए चेतन ने लिखा, 'जीवन अब तक बहुत मुश्किलों भरा रहा है। अपने पास वालों और प्यार करने वालों से कोई उम्मीद नहीं है। आशा है माता रानी की कृपा मुझ पर बनी रहेगी।'